Sunday , February 23 2025

जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, सहकार भारती ने जताया हर्ष

  • सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ.प्रवीण सिंह जादौन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

लखनऊ, टेलिस्कोप टुडे संवाददाता। प्रदेश के सभी 39 जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस पर सहकर भारती ने हर्ष व्यक्त किया है। प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे तथा आम जनता एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कसौटी पर खरे उतरेंगे। जिला सहकारी बैंकों को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी 39 सहकारी बैंकों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन निर्विरोध हुआ है, यह ऐतिहासिक अवसर है।

सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिश्माई नेतृत्व और यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के कुशल संयोजन का कमाल है। सहकारिता विभाग का तेजी से विकास हो रहा है तथा यह समय सहकारिता का स्वर्णिम काल है। आने वाले समय में इसमें बड़ी उपलब्धियां होने वाली है। उन्होंने कहा कि सभी पैक्स को कम्प्यूटरीकृत कराया जा रहा है। इन्हें मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। पैक्स में अभियान चलाकर 5 लाख नये सदस्य बनाये जाने की योजना है तथा सहकार से समृद्धि योजना के अन्तर्गत पैक्स और अधिक सक्रिय किया जायेगा एवं नई समितियों का गठन भी कराया जायेगा। सभी जिला सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा, सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। उम्मीद है सहकारी बैंक भी अब अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरने के साथ उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने में अपना महनीय योगदान देंगी।