Sunday , October 13 2024

टाइगर इन मेट्रो : 10 दिवसीय अखिल भारतीय पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रदर्शनी 23 जून से

लखनऊ। भारत सरकार द्वारा संचालित ‘सेव टाइगर प्रोजेक्ट’ के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 दिवसीय अखिल भारतीय पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी शीर्षक “टाइगर इन मेट्रो” का आयोजन 23 जून से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन परिसर में किया जायेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन एमडी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन सुशील कुमार, डीन वास्तुकला एवं योजना संकाय डॉ. वंदना सहगल, हेरिटेज एवेंजलिस्ट एण्ड इंटेक संयोजक, उत्तर प्रदेश जयंत कृष्णा, वरिष्ठ फोटोग्राफर अनिल रिसाल सिंह और क्लस्टर हेड एचडीएफसी दीपक चोपड़ा संयुक्त रूप से करेंगे। 

प्रदर्शनी के संयोजक मनोज एस चंदेल और क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले कला प्रेमियों के लिए हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर एक से आने की व्यवस्था की गई है। इस प्रदर्शनी में देश के लगभग 13 राज्यों से 42 चित्रकारों और छाया-चित्रकारों की 76 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी आगामी दो जुलाई तक कलाप्रेमियों के लिए खुली रहेगी। इस दस दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में कला प्रतियोगिता, कैलिग्राफी, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, रेखांकन, आर्ट टॉक आदि कार्यक्रम शामिल होंगे।