लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर एवं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला की उपस्थिति में मेधावी छात्रों को सरकार द्वारा दिए जा रहे टेबलेट का वितरण किया गया। एसआर में लगभग 788 इंजीनियरिंग एवं 235 मैनेजमेंट के छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहाकि सरकार छात्रों को उज्जवल भविष्य के साथ-साथ तकनीक के साथ कदम मिलाते हुए अपने देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कृत संकल्पित है।
योगेश शुक्ला (विधायक बीकेटी) ने कहा कि सरकार शिक्षित युवकों को नए रोजगार के अवसर दिलाएगी, टेबलेट उन्हें रोजगार को सृजित करने एवं पढ़ने के लिए नया ज्ञान अर्जित करने की सुविधा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन व भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहाकि छात्रों को बुद्धि तकनीक अवसर का ख्याल रखते हुए उन्नति के लिए सारे प्रयास और मेहनत सच्चे मन से करना चाहिए। जिससे अध्यापकों, शिक्षण संस्थानों और माता पिता के अथक प्रयासों को सफलता मिलेगी। उन्होंने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।