Thursday , October 10 2024

पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है मौसम का बदलाव

विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के अंतर्गत लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति किया जाएगा जागरूक-पंकज तिवारी

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनविकास महासभा कार्यालय पर विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के अंतर्गत छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनविकास महासभा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् डॉ. अगम दयाल ने उपस्थित छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं पर्यावरण के महत्व के विषय में बताया। डॉक्टर दयाल ने कहा कि आज के समय में मौसम का बदलाव पर्यावरण से छेड़छाड़ का नतीजा है ऐसे में यदि हम आज भी पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक ना हुए तो वह दिन दूर नहीं जब हम सारे विकास करने के बाद भी विनाश की ओर आगे बढ़ जाएंगे। इस अवसर पर उपस्थित जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने कहाकि जनविकास महासभा अपने क्षेत्रीय एवं सामाजिक दायित्व को समझते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी के अंतर्गत विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की शुरुआत 2023 से शुरू की जा चुकी है।जिसका मुख्य उद्देश्य ही पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संकल्प है और यह संकल्प हजारों बच्चों में प्रतिवर्ष करवाया जाएगा।जिसके अंतर्गत उन्हें बताया जाएगा कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है और जब तक इस धरा को हम सुरक्षित नहीं कर पाएंगे तब तक हमारी संपूर्ण शिक्षा और विकास अधूरा ही है। इस अवसर पर इंदौर से आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षमा शुक्ला ने अपने विचार रखे तथा उपस्थित छात्राओं में कार्तिकी, राजनंदनी, प्राशि, भाग्यरत्ना सहित जूही सोनाली, अजय यादव सहित कई लोगों ने पौधों को हाथ में लेकर पर्यावरण संकल्प लिया।