Tuesday , May 13 2025

समीक्षा समिति के सदस्य बनाये गए एमएलसी पवन सिंह चौहान

लखनऊ। सीतापुर से भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान वर्ष 2023-24 हेतु पुनर्गठित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण ,आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं के अंकुश लगाने एवं जांच किए जाने संबंधी समिति के सदस्य चुने गए हैं। पवन सिंह चौहान की कार्य शैली से प्रभावित होकर 11 सदस्यीय समिति में उन्हें जगह दी गयी। समिति का गठन इन सभी निकाय के कार्यो का परिशोधन कर कार्य की गुणवत्ता में वृद्धि करना हैं। पवन सिंह चौहान ने कहाकि सभापति ने जो भरोसा जताया है उनकी आशा पर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के लिये वह सदैव कृतसंकल्पित रहेंगे। विकास प्राधिकरणों में किसी भी तरह की अनियमितता ना हो एवं प्रदेशवासियों के लिये बेहतर कार्य किया जा सके इसके लिये पूर्ण प्रयास किया जाएगा।