Saturday , January 11 2025

लखीमपुर में पीड़ित परिवार से मिलीं विधायक डॉ. पल्लवी पटेल

लखीमपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपना दल कमेरावादी की शीर्ष नेता व विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने बीते दिनों पुलिस हिरासत में मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। जिसके पश्चात समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची डॉ. पल्लवी पटेल ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए घटना के दोषियों को दंडित करने, परिजनों से घोर अमानवीय दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।

डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि इस घटना ने लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था की स्थिति की कलई खोल दी है। हद तो तब हो गई जब पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद भी मनबढ़ पुलिस अधिकारियों का रवैया नहीं बदला। मौत के बाद भी एक सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाना और कोई कार्यवाही न होने की खुली चुनौती देना यह साबित करता है कि पुलिस अधिकारियों पर से सरकार का दबाव समाप्त हो गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि अधिकारी को तत्काल निलंबित करें और इस प्रकार दंडित करें कि उन्हें यह जानकारी हो जाए कि इस देश और प्रदेश में जनता का राज और लोकतंत्र है और उन्हें जनता की सेवा करने के लिए रखा गया है। उन्होंने कहा कि कानून का राज समाप्त करने वाले इस घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो जाती है चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सी एल पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष आदर्श पटेल, बाबा रामाधार पटेल, महेन्द्र प्रताप मौर्य, लोकेश मौर्य, एडवोकेट रामगोपाल, इंद्रपाल पटेल, संतोष वर्मा, हंसराज वर्मा, नितिन पांडेय, सुभाष पटेल, कमलेश पटेल सुमित भी मौजूद रहे।