
लखनऊ टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो ने मंगलवार को CMS की जॉपलिंग रोड शाखा में ‘Know your Metro’ नामक 2 जागरुकता सत्र आयोजित किए। CMS में कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों को प्रथम सत्र एवं कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों को दूसरे सत्र में लखनऊ मेट्रो से जुड़ी विशेष बातें एवं सुविधाओं को बारे में अवगत कराया गया।

छात्रों ने मेट्रो कर्मियों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना एवं उसमें पूछे गए सवालों का तत्परता से जवाब दिया। छात्रों के साथ खेले गए प्रश्नोत्तरी राउंड में विजेता छात्रों ने Go-Smart Card और मेट्रो टॉय ट्रेन जीते।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal