नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बारामती में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से को पत्र लिखा है। उन्होंने हादसे की जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है।इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताय़ा कि नई दिल्ली स्थित विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के तीन अधिकारियों की एक टीम और मुंबई स्थित नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के तीन अधिकारियों की एक अन्य टीम आज दुर्घटनास्थल पर पहुंची। एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर भी बुधवार को घटनास्थल पर पहुंच गए थे। दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एक संपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उल्लेखनीय है कि बुधवार को पुणे जिले में बारामती हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटना में अजीत पवार और चार अन्य की मौत हो गयी थी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal