Tuesday , January 27 2026

छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर व माहवारी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एल्डा फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एल्डा फाउंडेशन से डॉ. पूजा ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव के उपायों तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन द्वारा कॉलेज को उपयोग किए गए सैनिटरी पैड्स के निस्तारण हेतु एक इंसिनरेटर मशीन भी प्रदान की गई। जागरूकता सत्र में लगभग 100 छात्राओं ने सहभागिता की। इस सत्र में डॉ. पूजा शाहीन, मनीषा और ब्रेनी भी उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर संस्था द्वारा पेप स्मियर टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसमें छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने किट के माध्यम से जांच कराई। सभी प्रतिभागियों को सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से रतिका अग्रवाल, एनएसएस ऑफिसर डॉ. रुचि यादव, डॉ. शालिनी शुक्ला सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।