मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप अपने लॉक्स एंड आर्किटेक्चर सॉल्यूशंस व्यवसाय के माध्यम से गीवीज अवार्ड्स 2026 के पांचवें संस्करण की शुरुआत कर रहा है। इस पुरस्कार का उद्देश्य पूरे भारत में आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिज़ाइन के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचान देना और उसका उत्सव मनाना है। यह वार्षिक पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में नवोन्मेषी परियोजनाओं को सम्मानित करेगा, जो रचनात्मकता और सतत डिज़ाइन प्रथाओं को प्रदर्शित करती हैं।
देशभर के आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स के लिए खुले ये पुरस्कार मार्च 2026 में एक भव्य समारोह के साथ संपन्न होंगे। प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा। यह पहल गोदरेज वैल्यू को-क्रिएटर्स क्लब (जीवीसीसी) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उद्योग सहयोग को मजबूत करना और डिज़ाइन-आधारित सोच को प्रोत्साहित करना है।
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026
• फाइनलिस्ट की घोषणा: 7 फरवरी 2026
• लाइव जूरी राउंड: 13 और 14 फरवरी 2026
• विजेताओं की घोषणा एवं पुरस्कार समारोह: 7 मार्च 2026
इस वर्ष पुरस्कारों में आवासीय (रेजिडेंशियल), वाणिज्यिक (कमर्शियल), संस्थागत (इंस्टीट्यूशनल) और हॉस्पिटैलिटी श्रेणियों के अंतर्गत कुल 15 कैटेगरी शामिल होंगी। जिससे डिज़ाइन प्रोफेशनल्स को अपने सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रस्तुत करने का एक व्यापक मंच मिलेगा।
1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच पूर्ण हुए प्रोजेक्ट्स इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे।

गीवीज अवार्ड्स 2026 को लेकर गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस के बिज़नेस हेड श्याम मोटवानी ने कहा, “गीवीज हमेशा से डिज़ाइन उत्कृष्टता और उन लोगों का उत्सव रहा है जो आज हमारे रहने और काम करने की जगहों को नया आकार दे रहे हैं। पांचवें संस्करण में प्रवेश करते हुए, हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनर्स किस तरह नवाचार, जिम्मेदार और लोगों-केंद्रित डिज़ाइन समाधानों के माध्यम से नई सीमाएँ तय कर रहे हैं। अब तक 2000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं और हम ऐसे प्रोजेक्ट्स से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं जो सोच-समझकर की गई योजना को दर्शाते हैं और डिज़ाइन उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करते हैं।”
इन पुरस्कारों का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रमुख आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइन विशेषज्ञ शामिल हैं, जैसे: आर्किटेक्ट विवेक सिंह राठौर (सेलियंट , कोलकाता), आर्किटेक्ट हार्टमुट (ब्लॉचर, अहमदाबाद), आर्किटेक्ट यातिन पटेल (डीएसपी डिज़ाइन एसोसिएट्स, मुंबई), आर्किटेक्ट सौरभ चंद्रा (डीडीएफ कंसल्टेंट्स, दिल्ली), आर्किटेक्ट राहुल साठे (सीसीबीए, पुणे) और आर्किटेक्ट चरणजीत सिंह शाह (क्रिएटिव ग्रुप, दिल्ली)। इनके विविध अनुभव से जुड़ा पैनल एक कठोर, पारदर्शी और अत्यंत विश्वसनीय जजिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।
देशभर के प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स को आमंत्रित किया जाता है कि वे अपने कार्य प्रस्तुत करें और एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपनी प्रतिभा दिखाएँ। गीवीज अवार्ड्स डिज़ाइन उत्कृष्टता का एक सम्मानित मानक बन चुका है। विजेताओं को मार्च 2026 में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें Godrej के प्लेटफॉर्म्स एवं पार्टनर मीडिया चैनलों पर व्यापक पहचान और प्रचार मिलेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal