लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हजरतगंज स्थित मोती महल डिलेक्स पर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (IVF) युवा इकाई द्वारा आईवीएफ बिजनेस मीट ग्रो योर बिजनेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर के विधायक एवं आईवीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में व्यापार, उद्योग और उद्यमिता को सशक्त करने पर सार्थक विचार-विमर्श होते हैं। ये मंच समाज के आर्थिक सशक्तिकरण, नवाचार और व्यापारिक सहयोग को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।
प्रदेश महामंत्री अनुराग साहू ने कहा कि विभिन्न व्यवसायों और उद्योगों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए और उनके अनुभवों को मंच पर साझा किया गया हैं। इसका उद्देश्य व्यवसायिक विकास, नेटवर्किंग और नए अवसरों की तलाश करना होता है। प्रतिनिधियों के बीच नए अवसरों की तलाश करने और व्यवसाय को बढ़ाने को लेकर चर्चा किया गया है। जिससे व्यवसाय को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक मित्तल, महामंत्री राजू साहू, युवा अध्यक्ष प्रियंक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, निखिल रस्तोगी, विशाल गुप्ता, सतीश साहू, रोहित अग्रवाल, नैमिष सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal