बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान एक बार फिर अपने अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हैवान’ में नजर आने वाले हैं, जो 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच सैफ ने अपनी एक और आगामी फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जो क्राइम और ड्रामा से भरपूर होगी और एक मशहूर उपन्यास पर आधारित है।एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि उन्होंने लेखिका निलंजना रॉय की किताब ‘ब्लैक रिवर’ के फिल्म अधिकार खरीद लिए हैं। सैफ के मुताबिक यह उनकी पसंदीदा किताबों में से एक है। उन्होंने कहा कि यह कहानी एक पुलिस जांच और मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन इसका भावनात्मक पक्ष कहीं ज्यादा गहरा है, क्योंकि यह एक मासूम बच्ची की हत्या से जुड़ी बेहद मार्मिक दास्तान है।सैफ ने बताया कि इसी वजह से उन्होंने इस किताब पर फिल्म बनाने का फैसला किया है, हालांकि इस प्रोजेक्ट को पर्दे तक लाने में थोड़ा वक्त लग सकता है। ‘ब्लैक रिवर’ रहस्य से ज्यादा भावनाओं और ड्रामे पर आधारित कहानी है, जो दर्शकों को अंदर तक झकझोर सकती है। बता दें कि सैफ को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में देखा गया था।————-
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal