लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हजरतगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में सोमवार अपराह्न उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भवन के सातवें तल से अचानक धुआँ उठता दिखाई दिया और कुछ ही क्षणों में फायर अलार्म बजने लगा। कंट्रोल रूम से लाउडस्पीकर के माध्यम से तत्काल भवन खाली करने की घोषणा होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही भवन की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सीढ़ियों के माध्यम से बाहर निकाला गया। मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण, मंडल विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी बिना किसी विलंब के भवन से बाहर निकल आए।
कुछ ही देर में राज्य अग्निशमन विभाग, हजरतगंज की टीम स्टेशन फायर ऑफिसर राम कुमार रावत के नेतृत्व में मौके पर पहुँची। हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म लैडर की सहायता से सातवें तल पर फायर फाइटिंग शुरू की गई तथा अंदर फँसे तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने का अभ्यास किया।

हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि यह कोई वास्तविक घटना नहीं, बल्कि आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने हेतु आयोजित मॉक ड्रिल (अग्निशमन अभ्यास) था। इस अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थिति में कर्मचारियों की प्रतिक्रिया, निकासी प्रक्रिया एवं अग्निशमन व्यवस्था की प्रभावशीलता को जांचना था।
ड्रिल के दौरान बैंक के फायर ऑफिसर ने विभिन्न प्रकार के अग्निशामकों के प्रयोग की जानकारी दी और आपातकालीन परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों से अवगत कराया। अपराह्न 04:15 बजे ‘ऑल क्लियर’ की घोषणा के साथ अभ्यास समाप्त हुआ, जिसके बाद सभी कर्मचारी पुनः अपने कार्यस्थलों पर लौट गए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal