लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के केशव नगर स्थित प्रियदर्शिनी योजना सामुदायिक केंद्र में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा एवं उनकी धर्मपत्नी समाजसेविका बिंदु बोरा ने बुजुर्गों, असहायों और जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में कोई भी गरीब व्यक्ति खुले में या बिना गर्म कपड़ों के न रहे, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी सरकार और हम व्यक्तिगत रूप से इस संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हर संभव सहायता पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक शुरुआत है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी पात्र व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।

वहीं समाजसेविका बिंदु बोरा ने कहा कि ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ता है। आज इन माताओं और बुजुर्गों के चेहरों पर जो राहत और संतोष दिखाई दे रहा है, वही हमारी असली पूंजी है। हम हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal