लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एवं अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) सम्मेलन में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने सक्रिय सहभागिता की। इस सम्मेलन में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार बतौर अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने यूपी मेट्रो के नवाचार, शहरी अवसंरचना की आवश्यकता, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन जैसे अहम बिंदुओं पर अपने विचार रखे।
प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कई क्षेत्रों में लगातार नवाचार कर रहा है। मेट्रो संचालन, अभियांत्रिकी और रोलिंग स्टॉक में आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि विकसित भारत 2047 के विजन की प्राप्ति में मेट्रो जैसी आधुनिक शहरी परिवहन प्रणाली का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह शहरों में टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने, प्रदूषण कम करने और ट्रैफिक प्रबंधन सुधारने में मदद करती है।

श्री कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मेट्रो देश की पहली ऐसी प्रणाली है जिसने कार्बन डाइऑक्साइड आधारित स्वचालित वातानुकूलन नियंत्रण प्रणाली (HVAC) अपनाई है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्राप्त होता है।
श्री कुमार ने यह उल्लेख किया कि लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो की तमाम परियोजनाओं को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना यूपीएमआरसी की प्रमुख विशेषता रही है। समयपालन, सुरक्षा, उपलब्धता और ऊर्जा कुशलता जैसे प्रदर्शन मानकों (Key Performance Indicators – KPI) में यूपीएमआरसी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।

उन्होंने “Transporting Happiness’’ पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि मेट्रो केवल यात्रा का साधन नहीं है, बल्कि यात्रियों को सुखद अनुभव देने का माध्यम भी है। इसी सोच के तहत मेट्रो में जन्मदिन समारोह, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिन्हें यात्रियों ने सराहा है।
सम्मेलन के विषय को आगे बढ़ाते हुए श्री कुमार ने भारतीय उद्योग परिसंघ से अनुरोध किया कि एक समर्पित उद्योग सहयोग मंच या ज्ञान साझा करने का मंच तैयार किया जाए, जहां सभी प्रणालियां, शोध संस्थान और नवाचार से जुड़े संगठन एक साथ आकर समस्याओं के समाधान, तकनीकी अनुभव और विचारों के आदान–प्रदान पर कार्य कर सकें। उन्होंने भविष्य की मेट्रो प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्मार्ट प्रणालियों के उपयोग को और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal