Friday , November 28 2025

एचएमएसआई : गोरखपुर में नए अधिकृत डीलरशिप के शुभारंभ के साथ नेटवर्क का विस्तार

गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के ग्राहकों तक बेहतर पहुँच और सहज मोबिलिटी अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के केंद्र में अपना नया सेल्स और सर्विस आउटलेट साकेत होंडा शुरू किया है। यह आउटलेट एचएमएसआई के बढ़ते नेटवर्क को और विस्तार देता है और ग्राहकों को ब्रांड का भरोसेमंद टू व्हीलर ओनरशिप अनुभव उपलब्ध कराता है। 

साकेत होंडा को होंडा की खास 4 एस सेट अप के साथ तैयार किया गया है सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स और सेफ्टी राइडिंग प्रमोशन। यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी ज़रूरी सुविधाएँ मिलें। वाहन सपोर्ट से लेकर आफ्टर सेल्स केयर तक, यह डीलरशिप पूरी ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए सुसज्जित है।

शुभारंभ के साथ अब गोरखपुर के ग्राहक होंडा की पूरी स्कूटर और मोटरसाइकिल रेंज का लाभ उठा सकते हैं। इसमें चार स्कूटर मॉडल एक्टिवा और डियो  (110सीसी) तथा एक्टिवा  125 और डियो 125 (125सीसी सेगमेंट) शामिल हैं। मोटरसाइकिल श्रेणी में कंपनी दस आकर्षक मॉडल पेश करती है 100 110सीसी (शाइन 100, शाइन 100 डीएक्स और लिवो), 125 एसपी (शाइन 125, एसपी 125 और सीबी125 हॉर्नेट), 160सीसी (यूनिकॉर्न और एसपी160) तथा 180 200सीसी (हॉर्नेट 2.0 और एनएक्स200)।

बेहतर और भरोसेमंद अनुभव देने के लिए, डीलरशिप में विशेष रूप से प्रशिक्षित सेल्स और सर्विस टीम मौजूद है, जो ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा और संतुष्टि प्रदान करने के लिए समर्पित है। साथ ही यह आउटलेट एचएमएसआई के रोड सेफ्टी पर ध्यान को भी आगे बढ़ाता है, अपनी विशेष सेफ्टी राइडिंग प्रमोशन पहल के माध्यम से। डीलरशिप में होंडा के एडवांस्ड राइडिंग सिम्युलेटर लगाए गए हैं, जिन्हें जापान से आयात किया गया है। इनका उद्देश्य नए और अनुभवी दोनों तरह के राइडर्स को सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की ट्रेनिंग देना है।