Sunday , October 19 2025

Science City : नगर स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नाट्य कला, जागरूकता लाने हेतु सबसे कारगर तरीका : डॉ. अनिल रस्तोगी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी में शुक्रवार को नगर स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। डॉ. अनिल रस्तोगी (पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएसआईआर-सीडीआरआई एवं नाट्यकला तथा फिल्मजगत के प्रतिष्ठित कलाकार) कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।  

इस अवसर पर डॉ. अनिल रस्तोगी ने विद्यार्थियों को विज्ञान की नवीनतम जानकारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विद्यालय में थिएटर विकसित करने की सलाह दी। क्योंकि नाट्य कला के माध्यम से समाज में फैली विभिन्न कुरीतियाँ जैसे अंधविश्वास, बालश्रम, स्वास्थ्य एवं सफाई, पर्यावरण समस्या इत्यादि का संदेश समाज के सभी वर्गों में आसानी से पहुँचाया जा सकता है।

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने अभिनय कैरियर के अनुभवों को उनके साथ साझा किया। उन्होंने भावी कलाकारों को इस प्रकार का मंच उपलब्ध कराने के लिए आचंलिक विज्ञान नगरी को धन्यवाद दिया। 

आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक स्वरुप मंडल ने सभी प्रतिभागियों तथा दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अन्य विज्ञान संचारकों को प्रोत्साहित करने के लिए आंचलिक विज्ञान नगरी द्वारा प्रत्येक वर्ष विज्ञान नाट्य प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है। विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता आंचलिक विज्ञान नगरी के प्रयास का एक हिस्सा है। जिसके माध्यम से विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं को समाज के सामने लाकर उनका निदान किया जा सके।

उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थी उनके अध्यापक तथा उनके माता-पिता ने विज्ञान नाट्य मंचन के लिए मेहनत की है, जोकि वैज्ञानिक सूचना के विभिन्न संदेश समाज में पहुँचाने में सहायक होंगे।   

प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों की 6 टीमों ने अपने-अपने अंदाज में अपने नाट्य प्रस्तुत किये। जिसमें सी. एम. एस. राजाजीपुरम-1 ने “भविष्य की कृषि”, सेंट जोसेफ कॉलेज सीतापुर रोड ने “युवा शक्ति”, बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग, मोहिबुल्लापुर ने “एक सितारा जो बहुत जल्दी गिर गया”, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी ने “विज्ञान में महिलाएं”, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर ने “स्मार्ट कृषि”, अवध एजुकेशनल अकादमी इंटर कॉलेज, खदरा ने “विज्ञान में महिलाएं” शीर्षकों पर आधारित नाट्यों का मंचन किया।

इस अवसर पर डा0 देवाशीष मिश्रा (भारतेन्दु नाट्य अकादमी), ऋषि श्रीवास्तव (इप्टा) आदि, निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में उपस्थित थे।  

प्रथम पुरस्कार सिटी मोंटेसरी स्कूल, राजाजीपुरम-1 को उनके नाटक फार्म्स ऑफ़ द फ्यूचर्स के लिए दिया गया। द्वितीय पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉलेज, प्रियदर्शिनी योजना, सीतापुर रोड को उनके नाटक युवा शक्ति के लिए तथा तृतीय पुरस्कार बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी को उनके नाटक वोमेन इन साइंस के लिए दिया गया।

प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार विजेता टीमों को राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र, नई दिल्ली में जनवरी 2026 में होने वाली मण्डल स्तर की विज्ञान नाट्य पतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।   

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डाकटर अनिल रस्तोगी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 350 विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने इन नाटकों का मंचन देखा तथा सराहा।