Tuesday , September 9 2025

डेयरी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश बना पहली पसंद 

  • नीतिगत सुधार और आधुनिक अवस्थापना ने बढ़ाया आकर्षण
  • प्रगतिशील नीतियों और विश्वस्तरीय अवस्थापना के साथ उत्तर प्रदेश बना भारत का अग्रणी डेयरी निवेश केंद्र

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश डेयरी उद्योग विभाग द्वारा “विकास एवं संभावनाएं” विषय पर आयोजित निवेशक सम्मेलन के अवसर पर शशांक चौधरी (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी) ने राज्य के डेयरी क्षेत्र में उभरती व्यापक संभावनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, जो पहले से ही भारत का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है, अब मूल्य संवर्धन, आधुनिक प्रोसेसिंग और वैश्विक मानकों की अवस्थापना पर ध्यान केंद्रित कर अपनी नेतृत्व क्षमता को और सुदृढ़ कर रहा है।

श्री चौधरी ने बताया कि इन्वेस्ट यूपी प्रदेश की 34 से अधिक क्षेत्र विशिष्ट नीतियों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों को सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य की प्रगतिशील डेयरी नीति, सरल ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस (EoDB) मानदंड, और आगामी निवेश मित्र 3.0 सिंगल विंडो सिस्टम निवेशकों को तेज़ स्वीकृति, अधिक पारदर्शिता और सहज समर्थन सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं—चाहे वे घरेलू हों या अंतरराष्ट्रीय।

हालिया उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद ₹4,000 करोड़ से अधिक के निवेश डेयरी क्षेत्र में वाणिज्यिक उत्पादन में प्रवेश कर चुके हैं।

इस सत्र ने उत्तर प्रदेश की समावेशी और निवेशक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की प्रतिबद्धता को दोहराया, जो औद्योगिक विकास को गति देने के साथ-साथ सतत विकास को भी सुनिश्चित करता है। गतिशील सुधारों, सुदृढ़ नीतिगत ढांचे और सक्रिय निवेश सहयोग के साथ, उत्तर प्रदेश तेजी से भारत में डेयरी निवेश के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है।