Tuesday , September 9 2025

AKTU : दीक्षांत समारोह में टॉप 10 सूची में RRGI के 7 छात्रों ने बनाया स्थान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय 23वां दीक्षांत समारोह 9 सितंबर को पं0 अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया जाएगा। 

आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (ए.के.टी.यू.) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एकेटीयू के सत्र 2024-25 के अंतिम वर्ष के बी.टेक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले टॉप 10 छात्रों में आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 7 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

स्वर्ण नयन : सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान (रैंक 1) – स्वर्ण पदक

– मिस्टर अमन राज मौर्या : बी.आर्च में प्रथम स्थान (रैंक 1) – स्वर्ण पदक

– कुमारी अक्षरा श्रीवास्तव : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तृतीय स्थान (रैंक 3) – कास्य पदक

कुमारी हंसिका गुप्ता : इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पंचम स्थान (रैंक 5)

मिस अवंतिका बरानवाल : बी-आर्च में छठा स्थान (रैंक 6)

अंकित कुमार गुप्ता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सप्तम स्थान (रैंक 7)

कुमारी एकता मिश्रा : बायोटेक्नोलॉजी में नवम स्थान (रैंक 9)

इन छात्रों की इस उपलब्धि पर आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन, सचिव और निदेशक ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता और उत्कृष्टता को दर्शाती है, जो छात्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।