Monday , October 27 2025

विधायक डा. नीरज बोरा की पहल पर रेल अंडरपास का होने जा रहा सर्वेक्षण

जानकीपुरम-खदरी और चांदगंज-निरालानगर को जोड़ने की कवायद

लखनऊ(टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चहुमुंखी विकास के साथ यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विधायक डा. नीरज बोरा निरंतर कार्य कर रहे है। जल्द ही इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर ओवर ब्रिज के साथ ही सहारा स्टेट मोड़ पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू होगा।

वहीं उत्तरी क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो स्थानों पर रेल अण्डरपास की कवायद भी शुरू हो गई है। विधायक डा. नीरज बोरा की पहल पर रेलवे और लोक निर्माण विभाग का संयुक्त सर्वेक्षण होने जा रहा है। इस अण्डरपास से लाखों लोग लाभान्वित होंगे।

विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का नवीन परिसर जानकीपुरम में स्थित है। छात्र-छात्राओं तथा जानकीपुरम क्षेत्रवासियों को सीतापुर रोड से गन्तव्य तक आवागमन के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ता है। क्योंकि परिसर की बाउण्ड्री तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर रोड के मध्य केवल रेल लाइन की पटरी है। खदरी के पास रेल अण्डरपास बनने से भिटौली क्रासिंग, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा और टेढ़ी पुलिया चौराहा पर यातायात का दबाव कम होगा। इससे जानकीपुरम की लाखों की आबादी को आवागमन में सुगमता होगी।

इसी तरह आईटी चौराहा से अलीगंज की ओर आवागमन हेतु निर्धारित मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है। ऐसे में निराला नगर (आठ नंबर चौराहे) से चांदगंज गार्डेन अलीगंज के मध्य रेल अण्डरपास से लोगों को सुगमता हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इन दो अण्डरपास के निर्माण हेतु स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया गया था। विषय को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 13 अगस्त को नियम 51 के तहत भी उठाया गया था। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल के निर्देश पर आगे की कार्यवाही हो रही है। लोक निर्माण विभाग और रेल प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से सर्वेक्षण का कार्य होने जा रहा है।

इसके अतिरिक्त डा. बोरा द्वारा रेलवे से सम्बन्धित दिये गये कतिपय सुझावों पर भी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसमें लखनऊ से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन मोहिबुल्लापुर, बख्शी का तालाब, सीतापुर होते हुए किये जाने, मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर जानकीपुरम करने, लखनऊ से इन्दौर तक अमृत भारत तथा लखनऊ से प्रयागराज और लखनऊ से काशी होते हुए गया जी तक वन्दे भारत ट्रेन चलाने की मांग शामिल है।