Wednesday , January 8 2025

FUN रिपब्लिक मॉल : लखनऊ वासियों को मिला मनोरंजन का नया ठिकाना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गर्मी के मौसम में लखनऊ वासियों के मनोरंजन का पूरा इंतजाम लखनऊ के सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल ने किया है। क्या युवा क्या बच्चे सबका पूर्ण मनोरंजन फन रिपब्लिक मॉल कर रहा है। फन रिपब्लिक मॉल में 9 जून से 23 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी चल रही है। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा (पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष) ने किया था।

फन रिपब्लिक मॉल में 10 से 14 जून तक क्रिकेट के शानदार आयोजन के बाद अब लखनऊवासी 15 से 19 जून के अंतराल में बास्केटबॉल और टेबल टेनिस का लुफ्त उठा सकेंगे। 20 एवं 21 जून को क्रमशः जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, योगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन होगा। अंत में 22 जून को बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट से सम्बंधित वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद 23 जून को प्रतियोगिताओं का समापन हो जायेगा। अधिक जानकारी आपको फन रिपब्लिक मॉल के इंस्टाग्राम पेज से मिल जाएगी जहां पर स्पोर्ट्स से संबंधित कॉन्टैक्ट भी चल रहे हैं।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीती पांडे ने इस खास मौके पर बताया कि फन का स्पोर्ट्स चैंपियन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट है जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।