Monday , December 9 2024

वसुन्धरा फाउंडेशन : पुस्तक मेले में सरदार भगत सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बलरामपुर गार्डेन में चल रहे 20वें पुस्तक मेला के सातवें दिन गुरुवार कोवसुन्धरा फाउंडेशन द्वारा सरदार भगत सिंह के जन्मदिन पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारियों को याद करते हुए उनके आदर्शों को विद्यार्थियों में फैलाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वसुंधरा फाउंडेशन के संयोजक राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव मीनू श्रीवास्तव, ब्रजेश शुक्ला, रमाकांत श्रीवास्तव, रामकिशोर, अखिलेश श्रीवास्तव चमन, मनीष, पवन यादव, प्रभात त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।