Sunday , January 19 2025

श्रीमद भागवत कथा एवं विशाल विश्वकर्मा महोत्सव का समापन 19 सितंबर को

उन्नाव (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में 13 सितम्बर से 19 सितम्बर तक श्रीमद्‌भागवत कथा एवं विशाल विश्वकर्मा महोत्सव का आयोजन माँ नौरंग देवी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष विशाल विश्वकर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस बार यह चतुर्थ आयोजन है। समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक और सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन दिव्य ज्योति सरिता शास्त्री कर रही है। 19 सितम्बर को आयोजन के समापन अवसर पर हवन पूजन के उपरान्त विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। श्रीमद भागवत कथा में भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं।