लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) लखनऊ ने आपदा के समय में उससे निपटने की आवश्यक वैज्ञानिक जानकारियां प्रदान की। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रशांत तिवारी, अजय बघेल एवं अजीत सिंह ने स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी। उन्होंने भूकंप के समय बच्चों को किस प्रकार बचाना है के उपायों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी परिस्थिति में मैदान की ओर भागना चाहिए। मेज कुर्सी के नीचे छिपकर भूकंप के असर से बचा जा सकता है।



विद्यालय में खेलते हुए चोट लगने पर खून बहने पर किस प्रकार से उसे रोका जा सकता है। हड्डी टूटने पर या चोट या मोच की दशा में RICE ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई। हृदय घात की अवस्था में सीपीआर की आवश्यकता को देखते हुए इसका प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने अतिथियों का स्वागत किया और इस प्रकार के कार्यक्रमों की उपयोगिता पर बल दिया। इस कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैप्टन राजन सिंह परिहार ने किया। इस प्रशिक्षण में अध्यापक, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों सहित 1500 विधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal