Sunday , January 19 2025

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं संग टीचर्स ने किया पौधरोपण

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में पौधरोपण किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. रश्मि विश्नोई के नेतृत्व में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं पौधरोपण प्रभारी अरविंद ने एनएसएस की छात्राओं, महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं प्राध्यापिकाओं, कर्मचारियों के साथ जामुन, अमरूद, आंवला, इमली, कचनार, गुड़हल, चांदनी, टिकोमा इत्यादि का पौधा लगाया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. रश्मि विश्नोई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। प्रो. शरद कुमार वैश्य, प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, प्रो. विनीता लाल, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, प्रो. संजय बरनवाल, प्रो. सारिका सरकार, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. राजीव यादव, डॉ. सपना जयसवाल, डॉ. सविता सिंह, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. ज्योति, डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. पूनम वर्मा। लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा, डॉ. भास्कर शर्मा, अमित राजशील ने भी पौधरोपण किया।