Thursday , January 9 2025

गोंडा : सीबीआई ने इस डाकघर के पोस्ट मास्टर को रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। सीबीआई ने गोंडा के डाकघर बड़गांव के पोस्ट मास्टर को शिकायतकर्ता से 12,500/- रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर  गिरफ्तार किया। सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। जिसमें शिकायतकर्ता की मां के द्वारा डाकघर, बड़गांव, जिला-गोंडा से खरीदे गए 50,000 रु. की एनएससी को परिपक्व होने पर जारी करने हेतु 10,000/- रु. की रिश्वत की माँग का आरोप है। यह भी आरोप है कि सत्यापन के दौरान नामांकित व्यक्तियों का दावा तय करने के लिए रिश्वत की राशि को बढ़ाकर 12,500/- रु. कर दिया गया। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 12,500/- रु. की रिश्वत मांगने व  स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 7,00,000/- रु. नकदी के अतिरिक्त कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए।गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।