लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज महानगर में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की “आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी” अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं सृजनात्मकता से परिपूर्ण रही। इस भव्य आयोजन ने यह सिद्ध किया कि कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशक्ति, रचनात्मक सोच और आत्म-अभिव्यक्ति को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल ब्रदर जीनू अब्राहम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ब्रदर टी. टी. मैथ्यू, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर अंजू तथा सिस्टर विंसी भी मौजूद रहे।

विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा, परिश्रम और लगन के साथ विविध एवं आकर्षक कलाकृतियाँ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी रचनाओं में नवीनता, सौंदर्यबोध और सृजनशीलता की अद्भुत झलक देखने को मिली। यह देखकर गर्व की अनुभूति हुई कि उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलने पर बच्चों की प्रतिभा असीम ऊँचाइयों तक पहुँच सकती है।

यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने, उनकी छिपी क्षमताओं को निखारने तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामूहिक सहयोग और समर्पण से यह आयोजन एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जो विद्यार्थियों को भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal