Thursday , January 29 2026

POSH जागरूकता कार्यशाला संग हुई मंडल स्तरीय भाषण, रील व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण (POSH) अधिनियम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ (ICC) के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यशाला में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर अभिषेक तिवारी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि POSH अधिनियम के तहत ऐसी व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे महिलाएं कार्यस्थल पर बिना भय और उत्पीड़न के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन स्त्री सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और अधिनियम की जानकारी प्रत्येक कार्मिक एवं छात्रा के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन आईसीसी प्रभारी प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर POSH कमेटी की सदस्य प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव, प्रोफेसर विनीता लाल, प्रोफेसर कंचनलता, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. ज्योति, डॉ. भास्कर शर्मा सहित शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

इसी दिन महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडल स्तरीय भाषण, नुक्कड़ नाटक और रील मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। शासन के निर्देशानुसार जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पांडे मुख्य अतिथि तथा पीटीओ लखनऊ एस.पी. देव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रभात पांडे ने कहा कि जैसे शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, वैसे ही जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी और उनका पालन अनिवार्य है। उन्होंने दुर्घटनाओं से छात्रों के भविष्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की ओर ध्यान दिलाया। एस.पी. देव ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का आह्वान किया।

प्राचार्य एवं मंडल नोडल प्रभारी प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने किया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

प्रतियोगिताओं में भाषण का संयोजन डॉ. विशाल प्रताप सिंह, रील मेकिंग का डॉ. राहुल पटेल और नुक्कड़ नाटक का लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने किया।

भाषण प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद से नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय इग्नू केंद्र की छात्रा माही बाजपेयी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीतापुर जनपद की साक्षी मिश्रा को द्वितीय तथा उन्नाव जनपद की वैष्णवी को तृतीय स्थान मिला।

रील मेकिंग प्रतियोगिता में हरदोई जनपद के अमन गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि सीतापुर के मनीष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। तृतीय स्थान लखनऊ जनपद की प्रियांशी वर्मा को प्राप्त हुआ। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में सीतापुर जनपद ने प्रथम, लखनऊ जनपद ने द्वितीय तथा उन्नाव जनपद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा प्रो. राजीव यादव, प्रो. पूनम वर्मा एवं प्रो. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा की गई। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें शासन की ओर से नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।