Thursday , January 29 2026

भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

चंडीगढ़ : बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ को असफल बनातेहुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ ने कई राउंडफायर भी किए। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार कोकई घंटे सर्च ऑपरेशन भी चलाया।पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि सीमावर्तीजिला फाजिल्का में काउंटर इंटेलीजेंस तथा बीएसएफ ने मिलकर आज सुबह एक ऑपरेशन फाजिल्काके पास गांव तेजा राहेला में चलाया। इससे पहले बीती रात पाकिस्तान की तरफ से बीओपीजीजी-3 के रास्ते से घुसपैठ का प्रयास किया गया। बीएसएफ केजवानों ने फायरिंग की, तो घुसैठिए वहां से फरार हो गए। इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशनके दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोली सिक्का बरामद किया गया। डीजीपी ने बताया किइस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एकगफ्फार सिक्योरिटी पिस्टल, 20 पिस्टल,39 मैगज़ीन, 310 ज़िंदा कारतूस,02 बैकपैक और 2.160 किलोग्रामहेरोइन बरामद की गई है।शुरुआती जांच से पता चला है कि पाकिस्तान के तस्करों नेज़ीरो लाइन पार की और सीमा बाड़ के पास सक्रिय हुए। घुसपैठिए रातके अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय इलाके में हथियार और नशीले पदार्थभेजने की कोशिश कर रहे थे। सतर्क बीएसएफ जवानों नेघुसपैठ को रोकने के लिए कई राउंड फायरिंग की,जिसके बाद एक गहन संयुक्त तलाशी अभियान में यह बरामदगी हुई है।