मेलबर्न : पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को 7-5, 6-1 से शिकस्त दी।मेलबर्न पार्क में खेले गए इस मुकाबले में पहला सेट कड़ा रहा, लेकिन दूसरे सेट में रयबाकिना ने पूरी तरह दबदबा बनाते हुए जीत अपने नाम की। 28 वर्षीय रयबाकिना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने की दौड़ में हैं और अब सेमीफाइनल में उनका सामना जेसिका पेगुला या अमांडा अनीसिमोवा से होगा।मैच के बाद रयबाकिना ने कहा,“इस जीत से बहुत खुश हूं। हम एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं और मेरी कोशिश आक्रामक बने रहने की थी। पहले सेट में हम दोनों की पहली सर्विस ज्यादा प्रभावी नहीं थी, इसलिए हम दूसरी सर्विस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। दूसरे सेट में मैंने ज्यादा खुलकर खेला, सर्विस बेहतर रही और यही फर्क पड़ा।”मैच की शुरुआत स्वियातेक ने तेज़ की और पहले ही गेम में रयबाकिना की सर्विस तोड़ दी, लेकिन वह इस बढ़त को कायम नहीं रख सकीं और तुरंत ही ब्रेक वापस गंवा बैठीं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बचाए रखीं। पहले सेट के अंतिम गेम में स्वियातेक की एक बड़ी चूक का फायदा उठाते हुए रयबाकिना ने सेट अपने नाम कर लिया, जिसे जीतने में करीब एक घंटा लगा।दूसरे सेट में रयबाकिना ने स्वियातेक की सर्विस से जुड़ी परेशानियों का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने तेज़ और सटीक फोरहैंड विनर लगाकर ब्रेक हासिल किया। सेट के अंतिम हिस्से में एक करीबी लाइन कॉल को लेकर स्वियातेक असहज नजर आईं, जिसका फायदा उठाते हुए रयबाकिना ने एक और ब्रेक लिया और आराम से सर्विस होल्ड कर मुकाबला जीत लिया।इस शानदार जीत के साथ एलेना रयबाकिना ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और अब उनकी नजर फाइनल में प्रवेश करने पर होगी।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal