मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के प्रतिष्ठित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड क्रॉम्पटन को वैश्विक स्वतंत्र मार्केट रिसर्च कंपनी यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल ने इसे दुनिया का नंबर 1 सीलिंग फैन ब्रांड घोषित किया है। यह उपलब्धि क्रॉम्पटन को उन चुनिंदा भारतीय ब्रांड्स में शामिल करती है, जिन्होंने न केवल घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नए मानक स्थापित किए हैं।
85 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, क्रॉम्पटन का सफर भारतीय नवाचार की प्रगति को दर्शाता है। देश के करोड़ों घरों में भरोसे का प्रतीक बन चुके इस ब्रांड ने प्रदर्शन, ऊर्जा दक्षता और डिज़ाइन के क्षेत्र में वैश्विक मानक स्थापित किए हैं। भारतीय इंजीनियरिंग क्षमता, मजबूत विनिर्माण ढांचा और उपभोक्ताओं की जरूरतों की गहरी समझ क्रॉम्पटन की वैश्विक सफलता का आधार है।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए क्रॉम्पटन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ प्रोमीत घोष ने कहा, “मुझे अत्यंत गर्व है कि भारतीय उपभोक्ताओं की पीढ़ियों द्वारा भरोसेमंद माने जाने वाला क्रॉम्पटन आज दुनिया का नंबर 1 सीलिंग फैन ब्रांड बना है। यह उपलब्धि सिर्फ कैटेगरी लीडरशिप तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव को भी दर्शाती है। यह हमारे अतीत के साथ-साथ क्रॉम्पटन 2.0 के ज़रिये भविष्य की ओर बढ़ते हमारे बदलाव को भी दर्शाती है। बहुत कम भारतीय ब्रांड इस स्तर की वैश्विक पहचान हासिल कर पाए हैं और हम ‘मेड इन इंडिया’ की अपनी मजबूत नींव के साथ वैश्विक विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा, ‘’X-टेक और न्यूक्लीयस जैसे हमारे इनोवेशन प्लेटफॉर्म अगली पीढ़ी की फैन तकनीकों को आकार दे रहे हैं। ये प्लेटफॉर्म भविष्य के लिए तैयार, स्केलेबल और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी तकनीकों को संभव बनाते हैं। क्रॉम्पटन में हम सिर्फ बदलाव को अपनाते नहीं, बल्कि इस कैटेगरी के भविष्य को नई दिशा देते हैं।*
क्रॉम्पटन की सफलता की नींव उपभोक्ताओं की ज़रूरतों की गहरी समझ, मजबूत तकनीक और नवाचार में लगातार निवेश पर टिकी है। कंपनी हर साल दो करोड़ से अधिक पंखे बेचती है, वहीं हर दो सेकंड में एक क्रॉम्पटन पंखा खरीदा जाता है, जो ब्रांड पर लोगों के भरोसे को दर्शाता है। 200 से अधिक विशेषज्ञों वाली समर्पित आरएंडडी टीम और 100 करोड़ रूपये से ज्यादा के सालाना निवेश के चलते क्रॉम्पटन ने पंखों की श्रेणी में कई नई तकनीकें पेश की हैं, जिनमें एंटी-डस्ट टेक्नोलॉजी, एयर 360° एयरफ्लो और साइलेंटप्रो टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जो शांत संचालन के साथ बेहतर कूलिंग प्रदान करती हैं। इन निवेशों का असर कंपनी के उन्नत तकनीकी प्लेटफॉर्म X-टेक और न्यूक्लीयस में भी दिखाई देता है, जो इंडक्शन और बीएलडीसी मोटर की अगली पीढ़ी की तकनीकों को विकसित कर रहे हैं। कंपनी अब ऐसे नए पंखे लाने की तैयारी में है, जो बीईई 2.0 मानकों के अनुरूप होने के साथ-साथ आने वाले तीन से चार वर्षों में होने वाले तकनीकी बदलावों के लिए भी तैयार होंगे।
डिज़ाइन और बेहतर प्रदर्शन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता के चलते क्रॉम्पटन को कई प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मान भी मिले हैं। इनमें साइलेंटप्रो ब्लॉसम स्मार्ट फैन के लिए गुड डिज़ाइन अवॉर्ड जापान 2024, रेड डॉट डिज़ाइन अवॉर्ड 2025 और साइलेंटप्रो फ्लुइडो वेव के लिए जर्मन डिज़ाइन अवॉर्ड 2026 शामिल हैं।
भविष्य को देखते हुए, क्रॉम्पटन का लक्ष्य ऐसे नए और उपयोगी उत्पाद बनाना है जो लोगों के दैनिक जीवन को और आसान और बेहतर बनाएं। कंपनी तकनीक, उपभोक्ताओं के भरोसे और दूरदर्शी सोच के सहारे भारत का नाम दुनिया भर में एक अग्रणी और नवाचारी ब्रांड के रूप में आगे बढ़ा रही है।
यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल का यह प्रमाणन विस्तृत शोध पर आधारित है, जिसमें वैश्विक खुदरा यूनिट बिक्री के आधार पर (कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान) सीलिंग फैन ब्रांड्स का मूल्यांकन किया गया। इस अध्ययन में यूरोमॉनिटर के पासपोर्ट डेटाबेस, व्यापक डेस्क रिसर्च, कंपनी के खुलासे और उद्योग विशेषज्ञों के साक्षात्कार शामिल थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal