Monday , November 10 2025

शॉर्ट फिल्म “Life After Retirement” का हुआ प्रीमियर, मुख्य किरदार में दिखेंगे अखिलेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। Zero Film Production की प्रेरणादायक शॉर्ट फिल्म “Life After Retirement” का भव्य प्रीमियर शो रविवार को किया गया। फिल्म का निर्देशन रतन शर्मा ने किया है, जबकि मुख्य भूमिका में अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव नज़र आएंगे। उनके साथ हरजीत, निर्मल, चंद्रकांत सिंह, संगीता और राज शुक्ला ने अपने शानदार अभिनय से कहानी को जीवंत किया है।

यह फिल्म समाज को प्रेरणा देने वाली कहानी प्रस्तुत करती है और Zero Film Production के YouTube चैनल पर रिलीज़ की जा चुकी है। फ़िल्म रिटायरमेंट के बाद आने वाले भावनात्मक उतार-चढ़ाव, नई कोशिशों की तलाश और जीवन को नए नज़रिये से देखने की कहानी बयां करती है।

बीएस सेलिब्रेशन होटल में आयोजित कार्यक्रम में अमर सिंह (प्रदेश संगठन मंत्री, PAUP) और डा. रजनी अवस्थी (Tarot Card Specialist, Astrologer & Spiritual Healer) सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पी. राज तिवारी और डा. रजनी अवस्थी का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि फ़िल्म का उद्देश्य समाज में फैले उस भ्रम को तोड़ना है कि रिटायरमेंट निष्क्रियता का प्रतीक है। क्योंकि रिटायरमेंट अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का अवसर है। समय के इस नए अध्याय में व्यक्ति अपनी इच्छाओं, रुचियों और अधूरे सपनों को पूरा कर सकता है। “Life After Retirement” वर्तमान पीढ़ी को यह याद दिलाती है कि उम्र चाहे जो भी हो, सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक़ हर किसी को है।