Wednesday , September 3 2025

बाल निकुंज : मृदा परीक्षण कार्यशाला में छात्राओं को दी ये जानकारी


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग के सभागार में‌ मंगलवार को कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए, कम लागत में अच्छी फसल प्राप्त करने के उद्देश्य से मृदा परीक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यक्रम प्रधानाचार्य भगवती भंडारी की उपस्थिति व निर्देशन और साइंस टीचर नंदा तिवारी, प्रीति शर्मा, वसुधा दीक्षित एवं केपी शर्मा की देख-रेख में आयोजित किया गया।

रसायन विज्ञान प्रवक्ता ऋषि कांत पाण्डेय ने केमिस्ट्री प्रयोगशाला का सहारा लेते हुए मिट्टी की जल धारण क्षमता व पी एच टेस्टिंग को बड़ी सरल तकनीक द्वारा समझाया। उन्होंने लिटमस पेपर के माध्यम से उसके कलर चेंजिंग का इफेक्ट के माध्यम से जानकारी हासिल करने की विधि को भी बताया। 

जीव विज्ञान प्रवक्ता शिव रतन सेन सिंह ने बच्चों को बताया कि कम लागत में अच्छी फसल लेने के लिए मिट्टी का परीक्षण करवा कर पोटेशियम, पोटाश, सल्फर, यूरिया, आयरन आदि आवश्यक मिनरल्स के संतुलित मात्रा में होने पर ही मिट्टी पूर्णतया उपजाऊ हो पाती है। ऐसी स्थिति में जीवाश्म खाद व फर्टिलाइजर का उपयोग कम करना पड़ता है और लागत कम आती है। कम लागत में अच्छी फसल प्राप्त की जा सकती है।

किसान भाइयों को मृदा परीक्षण लाभदायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, इंचार्ज एवं विज्ञान वर्ग के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।