लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इस दिवाली भारत के अग्रणी क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म इंस्टामार्ट ने संस्कृति और समुदाय के उत्सव को आगे बढ़ाते हुए कई पहल शुरू की हैं। इनमें अयोध्या की पवित्र मिट्टी से बने दीयों की उपलब्धता (आर्ट ऑफ पूजा के सहयोग से) और श्री मंदिर के प्रसाद की देशभर में 10 मिनट में डिलीवरी शामिल है।
इंस्टामार्ट ने क्राफ्टिज़न फाउंडेशन के साथ मिलकर वंचित महिलाओं, पारंपरिक कारीगरों और बौद्धिक रूप से दिव्यांग वयस्कों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित दीये देशभर के उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की पहल की है। यह कदम न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देता है। बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि रोशनी का यह त्योहार उन हाथों तक समृद्धि लाए जो इसे बनाते हैं। इसके साथ ही इंस्टामार्ट पर अब लिमिटेड एडिशन उपहार बॉक्सों का एक विशेष संग्रह उपलब्ध है। जिसमें आर्ट ऑफ पूजा आरंभ गिफ्ट बॉक्स, मंगल भवन गिफ्ट बॉक्स, सोल ऑफ अयोध्या गिफ्ट बॉक्स और राज अभिषेक बॉक्स शामिल हैं।
प्लेटफ़ॉर्म ने शुभकार्ट के साथ साझेदारी कर एक लघु फ़िल्म जारी की है। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका चिखलिया नजर आ रही हैं। जिन्होंने आइकॉनिक टीवी सीरीज रामायण में सीता माँ की भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में इंस्टामार्ट पर उपलब्ध दीयों और पूजा से जुड़े उत्पादों की श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है। इन पहलों के साथ, इंस्टामार्ट परंपरा और सुविधा का संगम बनाते हुए इस दिवाली को रोशनी, खुशियों और सभी के लिए समावेशिता का उत्सव बना रहा है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal