Tuesday , October 14 2025

शालीमार ग्रुप : मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए, शालीमार ग्रुप ने आज अपने हेड ऑफिस में मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और निवारक जांच को बढ़ावा देना रहा।

इस हेल्थ कैंप में 100 से अधिक कर्मचारियों और सहयोगियों ने हिस्सा लिया। शिविर में ऑर्थोपेडिक स्पेशलिटी पर फोकस किया गया, जिसमें ओपीडी परामर्श और बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट की सुविधा दी गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हड्डियों के स्वास्थ्य, पोषण और व्यायाम से जुड़ी अहम जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर शालीमार समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर खालिद मसूद ने कहा, “शालीमार सिर्फ घर नहीं बनाता, बल्कि उन लोगों से भी जुड़ा है जो इन घरों में जीवन बसाते हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी उठाना हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ऐसे हेल्थ कैम्प इसी सोच से प्रेरित हैं, ताकि लोगों तक समय पर और आसान चिकित्सा सुविधाएं पहुंच सकें।”

उन्होंने आगे कहा, “हम मानते हैं कि समाज की सेवा और सेहत के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत ज़रूरी है। आगे भी शालीमार ग्रुप इस तरह की पहल जारी रखेगा ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और सेहत के लिए जागरूक रहे।”