लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को क्षय रोगियों में पोषण की पोटली का वितरण किया गया। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने मरीजों को पोषण की पोटली बांटा। इसके अलावा प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह ने भी मरीजों में पोटली वितरित किया।
विश्वविद्यालय ने टीबी मरीजों को गोद लिया है। गोद लिये गये टीबी मरीजों की देखभाल समय-समय किया जाएगा। इन्हें पौष्टिक आहार का किट दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। साथ ही जागरूक भी किया जाएगा। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने सभी मरीजों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हर संभव मदद एवं सहयोग करेगा। इस मौके पर सहकुलसचिव सुनील पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।