Friday , September 20 2024

धूमधाम से मनाया गया बीएचयू इंजीनियर्स एलुमनी लखनऊ का ग्यारहवां महाधिवेशन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीएचयू इंजीनियर्स एलुमनी, लखनऊ का ग्यारहवां महाधिवेशन चौधरी चरण सिंह सभागार, सिंचाई भवन, एनेक्सी, उदयगंज में बहुत धूम-धाम से मनाया गया। यह संगठन आईआईटी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से उत्तीर्ण हुए लखनऊ में रह रहे इंजीनियर्स का संगठन है। इसमें विभिन्न अभियंत्रण विभागों में उच्च पदों पर सेवारत, उच्च पदों से सेवानिवृत्त तथा उद्यमी लगभग 300 अभियन्ता सम्मिलित हैं। 

 इस महाधिवेशन में 1962 बैच से 2022 बैच के आईआईटी, बीएचयू के लगभग साठ अभियंताओं ने प्रतिभाग किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि 1965 इलेक्ट्रिकल बैच के पुरा छात्र इं० डाॅ. रमापति दुबे उपस्थित थे। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ 1963 बैच के वरिष्ठ सदस्य इं० परशुराम सिंह ने भी समारोह की गरिमा बढ़ाई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन इं० राजेश कुमार एवं इं० संदीप जायसवाल ने किया। 

 सर्वप्रथम इं० राजेश कुमार द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए विशिष्ट सदस्यों को मंच पर आमंत्रित किया गया। इं० परेश प्रसाद, इं० कायम रज़ा रिज़वी एवं इं० संदीप जायसवाल ने उनका पुष्प गुच्छ एवं उत्तरीय से स्वागत किया। 

 इसके पश्चात् मंचस्थ सदस्यों, इं० रमापति दुबे, इं० विजय प्रताप, इं० वी के सचदेवा, इं० अरुण, इं० नरेश चन्द्र श्रीवास्तव, इं० रिजवी आदि द्वारा दीप-प्रज्वलन एवं महामना जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

  इसी तारतम्य में सभी ने खड़े होकर डाॅ. शान्ति स्वरूप भटनागर द्वारा रचित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुल गीत, “मधुर मनोहर अतीव सुन्दर, ये सर्वविद्या की राजधानी.. का भावविभोर होकर गायन किया। इसके पश्चात इं० परेश प्रसाद, महासचिव ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पूर्व में हुईं एवं भविष्य की होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 

 इस अवसर पर 1963 बैच के 2 अभियंताओं, इं० एलबी सिंह एवं इं० परशुराम सिंह को डिग्री प्राप्त करने की हीरक जयन्ती के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। 

अपने परिणय के पचास वर्ष पूरा करने वाले सदस्यों, इं० राजेश कुमार एवं इं० प्रवीण चन्द्र शर्मा का सपत्नीक सम्मान किया गया और उन्हें सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से शुभकामनायें दीं। 

 इसी अनुक्रम में 1973 बैच के 15 अभियंताओं, इं० अरविन्द कुमार वर्मा, इं० अशोक कुमार सिंह, इं० दया शंकर गुप्ता, इं०  गजेंद्र कुमार गुप्ता, इं० कैलाश नाथ यादव, इं० कृपा शंकर सिंह, इं० नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, इं० शोभन लाल उकिल, इं० श्याम सुन्दर सिंह, इं०  सुनील कुमार जैन, इं० विंध्याचल सिंह, इं० युगल किशोर गुप्ता, इं० कमलाकर दीक्षित, इं० राधेश्याम सिंह, इं० जनार्दन लाल को डिग्री प्राप्त करने की स्वर्ण जयन्ती पर माला, उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर इं० राजेश कुमार द्वारा संपादित संगठन की एक स्मारिका का भी लोकार्पण मंचस्थ सदस्यों द्वारा किया गया। इसके उपरान्त संगठन के पूर्व अध्यक्ष, गोलोकगामी इं० रमेश चन्द्र बरनवाल की यादों को ताजा करते हुए, इं० उदयभान पाण्डेय ‘भान’ द्वारा स्वरचित ‘भावाञ्जलि’ प्रस्तुत की गई। 

 मंचस्थ वरिष्ठ संरक्षक सदस्य इं० विजय प्रताप एवं इं० वीके सचदेवा ने सभी को सम्बोधित करते हुए संगठन को और प्रभावशाली बनाने पर बल दिया और सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। 

  इस महाधिवेशन में चुनाव अधिकारी इं. अरुण के निर्देशन में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन भी सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से बीएचयू इंजीनियर्स एलुमनी, लखनऊ के आगामी सत्रों के लिए पदाधिकारियों को चुना गया। जिसमें इं० उदयभान पाण्डेय (अध्यक्ष), इं० क़ायम रज़ा रिज़वी (उपाध्यक्ष), इं० परेश प्रसाद (महासचिव), इं० नरेश चन्द्र श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), इं० संदीप जायसवाल (संयुक्त सचिव), इं० कृष्ण गोपाल पुरी (ऑडिटर) चुने गए।नवनिर्वाचित अध्यक्ष इं० उदयभान पाण्डेय ने सभी पदाधिकारियों के साथ इस गुरुतर दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया और सबसे सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता का अनुरोध किया। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मंच की सुन्दर साज-सज्जा एवं व्यवस्था के लिए उन्होंने इं० परेश, इं० रिज़्वी और इं० संदीप की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सबसे अन्त में विगत में अल्यूमनी परिवार के दिवंगत हुए सदस्यों को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।