लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड ने अपने 300 चुने हुए शॉपर्स के लिए मनोरंजन की एक आनंदमय शाम का आयोजन किया। इन शॉपर्स के लिए पीवीआर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में मूवी नाइट की मेजबानी की। शॉपर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म “गदर2” देखकर मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाया।
इस मूवी नाइट के लिए फीनिक्स यूनाइटेड ने 300 भाग्यशाली शॉपर्स को फ्री टिकट्स दिए थे। फिल्म के दौरान दर्शकों के लिए एक और सरप्राइज इंतजार कर रहा था, जब उपहारस्वरूप पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक वाला मुफ्त स्नैक कॉम्बो वितरित किया गया।
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “हमें अपने शॉपर्स के लिए इस मूवी नाइट की मेजबानी करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि उन्होंने मूवी और स्नैक्स का भरपूर आनंद लिया है। मूवी नाइट उन कई कार्यक्रमों में से एक है जिन्हें हम निरंतर अपने ग्राहकों के लिए आयोजित करते रहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि शॉपर्स जब भी फीनिक्स यूनाइटेड आएं, एक अच्छा समय बिताएं और यादगार अनुभव लेकर जाएं।”
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					