Saturday , January 24 2026

छात्राओं को प्रदेश के विकास में सक्रिय सहभागिता के लिए किया प्रेरित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, अलीगंज में विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई के आशीर्वचन से हुआ। उन्होंने उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक योगदान एवं वर्तमान विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रदेश के विकास में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

इसके उपरांत राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. संजय बरनवाल ने “उत्तर प्रदेश : संभावनाओं का प्रदेश” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व, सामाजिक-आर्थिक संरचना, संसाधनों तथा विकास की अपार संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. शालिनी श्रीवास्तव, प्रो. शिवानी श्रीवास्तव, प्रो. विनीता लाल एवं डॉ. श्वेता भारद्वाज के निर्देशन में छात्राओं हेतु विभिन्न पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, गौरव एवं प्रदेश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रहा।