कलाकारों व समाजसेवियों का हुआ सम्मान
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर चल रहे उत्तरायणी कौथिग का नवां दिवस भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में नृत्य, गायन एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति को समर्पित रहीं।

उत्तराखण्ड से आईं अतिथि कलाकार खुशी जोशी दिगारी ने अपने कोकिल स्वर में “राम सिया राम जय जय राम”, “तू रूंछी मैया”, “दुर्गे मैया वे नौ दिन” एवं “सुन लो मेरी पुकार पवनसुत” जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं लोकगायक राकेश पनेरू ने “पतलोट की सुनीता” और “मेरी हिमूली मैत नहतो” जैसे गीतों से समा बांधा।

प्रथम सत्र में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आधारित गीत-संगीत व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें किरन चौबे, विकास गुप्ता, मंदाकिनी बहुगुणा, दीपा पांडेय, वंदना सिंह, त्रिलोचनी रावत, मंजु पांडेय, रेनू काण्डपाल, पिंकी नौटियाल, दमयंती नेगी, बीना रावत, हरितिमा पंत एवं हुमा साहू ग्रुप सहित अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र पंत व गोविन्द बोरा ने किया तथा निर्णायक मंडल में आकांक्षा आनन्द, कीर्ति राणा एवं अदिति थपलियाल रहीं। इसके पश्चात “पहाड़ी धुनों पर देशी ठुमका” प्रतियोगिता और अतिथि कलाकारों की प्रस्तुतियां हुईं। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि अनन्त मिश्रा ‘अन्टू’, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार रहे।

द्वितीय सत्र में “पहाड़ की आवाज” प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में दीपक पोरवाल, पंकज वारंगी, गोविंद सिंह बोरा, हर्षिता कांडपाल एवं ललिता जोशी ने प्रस्तुति दी। साथ ही “छपेली प्रतियोगिता सीजन-4” में गोमती नगर शाखा पर्वतीय महापरिषद, जोहार मुनस्यार सांस्कृतिक दल एवं पिंकी नौटियाल ग्रुप ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नरेन्द्र देवड़ी, (पूर्व पार्षद) को गोविन्द नयाल समाज सेवा सम्मान प्रदान किया गया।

युवा प्रकोष्ठ के सौजन्य से मिस उत्तरायणी परिजा एवं मिस्टर उत्तरायणी नीरज को सम्मानित किया गया। वहीं पर्वतीय समाज का नाम रोशन करने एवं समाजहित में उत्कृष्ट योगदान के लिए हिमांशु भट्ट को मंच से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal