लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भव्य श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस के मौके पर गुरुवार को हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाली गई। देश को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने व लखनऊ के नाम को बदलकर लक्ष्मणपुरी किये जाने की मांग को लेकर निकाली जा रही इस यात्रा को पुलिस प्रशासन ने गंतव्य स्थान हनुमान सेतु पहुंचने से पहले गुलाचीन मन्दिर कुर्सी रोड पर ही रोक दी।
यात्रा रोके जाने से नाराज लोगों ने वहीं रूककर गुलाचीन मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने और लखनऊ का नाम बदलकर भगवान श्रीराम के भाई श्री लक्ष्मण जी के नाम से लक्ष्मणपुरी करने का संकल्प लिया।

इससे पहले इस यात्रा को कुर्सी रोड स्थित अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय से मुख्य अतिथि विधानपरिषद सदस्य पवन सिंह चौहान व अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
युवा नेता आयुष्मान त्रिवेदी के नेतृत्व में निकाली गयी हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के मुख्यालय कुर्सी रोड समक्ष इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से लगभग अपराह्न 12 बजे से प्रारम्भ होकर गुडम्बा, टेढ़ी पुलिया होते हुये अपने गंतव्य स्थान हनुमान सेतु के लिये आगे बढ़ रही थी।
गुलाचीन मन्दिर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रा को आगे जाने से रोक दिया और यात्रा को वहीं समाप्त करने को कहा। जिस पर काफी कहने-सुनने के बाद यात्रा के आयोजकों ने गुलाचीन मन्दिर पर ही यात्रा को समाप्त कर दिया। इस यात्रा में दुपहिया व चार पहिया वाहनों के साथ काफी संख्या में विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े सनातनी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal