Wednesday , December 17 2025

शीतलहर व घने कोहरे के चलते लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी विशाखा जी ने जनपद लखनऊ के सभी विद्यालयों के लिए अहम आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनज़र यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार जनपद लखनऊ में समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयों में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं का संचालन प्रातः 09:00 बजे के पश्चात ही प्रारम्भ किया जाएगा। इससे पहले किसी भी विद्यालय में कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम के साथ ही विद्यालय भेजें।