Monday , November 10 2025

TATA POWER : इकोक्रू मेले में युवा जलवायु दूतों को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा पावर ने लखनऊ में आयोजित इकोक्रू मेले में उत्कृष्ट योगदान करने वाले छात्रों को ‘इकोस्टार’ के रूप में सम्मानित कर युवा जलवायु दूतों के जुनून और क्षमता का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के केंद्र में वे असाधारण स्कूल और छात्र रहे जो भारत के सबसे बड़े ऊर्जा साक्षरता आंदोलन, क्लब एनर्जी इकोक्रू प्लेटफॉर्म के ज़रिये सक्रियता से हरित भविष्य के निर्माण में योगदान कर रहे हैं।

टाटा पावर की प्रमुख युवा वहनीयता (सस्टेनेबिलिटी) पहल, इकोक्रू ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 1,000 से अधिक स्कूली बच्चों को वहनीयता, ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के महत्व के बारे में शिक्षित किया है। इस साल, इस आंदोलन ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इसके तहत 24 शहरों के 3 लाख से अधिक छात्रों को शामिल किया गया, जलवायु के अनुकूल आदतें डालने में मदद की गईं और बड़े पैमाने पर सौर जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। यह पहल “बनो नेचर के बेस्ट फ्रेंड” की भावना को भी बढ़ावा देती है। जो युवा छात्रों को रोज़मर्रा के जीवन में वहनीयता संबंधी प्रयासों के ज़रिये से प्रकृति का सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए प्रेरित करती है।

इस कार्यक्रम में यूपीएनईडीए के सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी पंकज सिंह, आवास उपायुक्त चंदन पटेल, लखनऊ साइबर अपराध के एसीपी अभिनव कुमार और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में पर्यावरण विज्ञान के प्रोफेसर प्रो. वेंकटेश दत्ता, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के आईईसी नोडल डॉ. सिद्धार्थ दीक्षित और टाटा पावर के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आगरा और अब लखनऊ में इकोक्रू मेले की सफलता के बाद, टाटा पावर इस उत्सव का आयोजन मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर में भी करेगी। पूरे उत्तर प्रदेश के सैकड़ों और युवाओं और शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को अपने समुदायों में सकारात्मक जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। ये प्रयास जलवायु के प्रति जागरूक नागरिकों को आगे बढ़ाने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में युवाओं को सशक्त बनाने के प्रति टाटा पावर की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

गौरतलब है कि टाटा पावर अपनी समावेश और सामाजिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप एक प्रमुख फिजिटल ऑटिज़्म सहायता पहल, पे ऑटेंशन का संचालन करती है। ऐसे में इस कार्यक्रम में सीआरसी लखनऊ से जुड़े न्यूरोडाइवर्स छात्रों तथा अभिभावकों और एनआईईपीआईडी लखनऊ के विशेष (स्पेशल) शिक्षकों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में न्यूरोडाइवर्सिटी पर जागरूकता और पहल को बढ़ावा देने के लिए, प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफर, श्यामक डावर के नेतृत्व में विक्ट्री आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित नृत्य और मूवमेंट थेरेपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शकों ने बेहद उत्साह से भाग लिया।

न्यूरोडाइवर्सिटी के शिकार व्यक्तियों के लिए टाटा पावर के व्यापक सहायता परितंत्र को ई-सानिध्य के ज़रिये भी प्रदर्शित किया गया। यह एनआईईपीआईडी और सरकारी भागीदारों के साथ विकसित इसका निःशुल्क फिजिटल प्लेटफॉर्म है। जो पूरे भारत में परिवारों के लिए प्रारंभिक जांच उपकरण, दूरस्थ परामर्श प्रदान करने के साथ देखभालकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करता है। अभिभावकों तथा शिक्षकों को न्यूरोडाइवर्सिटी और उपलब्ध सहायता तंत्रों के बारे में शिक्षित करने के लिए पे ऑटेंशन सहायता कॉर्नर भी स्थापित किया गया था।

टाटा पावर इस दृष्टिकोण के अनुरूप, अपने सोलर रूफटॉप समाधानों के माध्यम से, लखनऊ में स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच का निरंतर विस्तार कर रही है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 125 मेगावाट से अधिक की रूफटॉप सौर क्षमता स्थापित करने में मदद की है। जिससे घरों, व्यवसायों और संस्थानों के लिए उल्लेखनीय बचत और पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित हुआ। टाटा पावर अपनी घर-घर सोलर पहल के ज़रिये, परिवारों को किफायती, सब्सिडी वाले सौर समाधान अपनाने में मदद कर रही है जो भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के पूरक हैं। इन समाधानों से लोगों को बिजली का बिल कम करने, ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने और स्वच्छ भविष्य में योगदान करने में मदद मिलती है। 

टाटा पावर, लखनऊ में, 4 सोलर रूफटॉप चैनल भागीदारों के साथ-साथ 21 चार्जर के विस्तारित ईवी चार्जिंग नेटवर्क के ज़रिये परिचालन करती है, जिससे इस शहर को ग्रीन मोबिलिटी (हरित परिवहन) की ओर बढ़ने में मदद मिल रही है। टाटा पावर शिक्षा, सम्मान और ज़मीनी स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा अपनाने में मदद करने के इस एकीकृत दृष्टिकोण के ज़रिये, भारत के लिए ऊर्जा के प्रति लचीले, कम कार्बन उत्सर्जन वाले भविष्य के निर्माण के अपने मिशन को आगे बढ़ा रही है।