Friday , December 26 2025

SBI : छह करोड़ की CSR योजनाओं से शिक्षा, स्वच्छता और युवा विकास को मिलेगा बढ़ावा

एसबीआई के प्रबंध निदेशक ने किया सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने शुक्रवार को लखनऊ दौरे के दौरान सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) परियोजनाओं का उद्घाटन किया। दो प्रमुख परियोजनाएं ‘एसबीआई ग्राम सेवा’ और ‘एसबीआई सम्मान’ राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि’ एसबीआई फाउंडेशन द्वारा क्रमशः हरदोई और उन्नाव जिलों में क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं के लिए लगभग छह करोड़ रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है, जिन्हें दो वर्षों की अवधि में लागू किया जाएगा।

प्रबंध निदेशक ने हरदोई जिले के ‘ग्राम सेवा’ परियोजना गांवों का दौरा किया। उन्होंने‘शालिहोत्रा एक्सप्रेस मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाएं’, ‘स्वच्छता साथी कचरा प्रबंधन सेवाएं’ जैसी प्रमुख गतिविधियों को हरी झंडी दिखाई। महमदापुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में उपलब्ध कराई गई डिजिटल सुविधाओं का उद्घाटन किया। जिसमें कंप्यूटर लैब, युवा प्रशिक्षण कक्ष, लड़कियों के लिए पिंक रूम और स्मार्ट कक्षा शामिल हैं।

इसके अलावा ‘लांस नायक जदुनाथ सिंह (परम वीर चक्र) युवा अकादमी’ का भी उद्घाटन किया गया। जो स्थानीय युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह परियोजना एनजीओ आरोह फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। हरदोई जिले के दौरे के दौरान, प्रबंध निदेशक ने अतरौली में एसबीआई शाखा का औपचारिक उद्घाटन भी किया।

एसबीआई के स्थानीय प्रधान कार्यालय में प्रबंध निदेशक ने सहभागी शिक्षण केंद्र और न्यू पब्लिक स्कूल समिति को लगभग एक-एक करोड़ रुपये के सीएसआर अनुदान के चेक भी सौंपे। ये संस्थाएं ‘एसबीआई सम्मान’ परियोजना के अंतर्गत क्रमशः महान कवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ (गड़ा कोला) और स्वतन्त्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद (बदरका) के पैतृक गांवों के विकास हेतु कार्य करेंगी।

इस अवसर पर एसबीआई के प्रबंध निदेशक ने कहा, “एसबीआई सामाजिक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। विशेषकर जमीनी स्तर पर ग्रामीण विकास पर हमारे विशेष फोकस के साथ, जो दूरदराज़ और कठिन क्षेत्रों तक पहुंचने की बैंक की सोच के अनुरूप है। हमें सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ और चंद्रशेखर आज़ाद को उनके गांवों के विकास के माध्यम से और उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाकर सार्थक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने पर गर्व है।”

इस मौके पर एसबीआई स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे, संजय प्रकाश (प्रबंध निदेशक, एसबीआई फाउंडेशन), स्वपन धर (प्रबंध निदेशक, नामित, एसबीआई फाउंडेशन), डॉ. नीलम गुप्ता (सीईओ, आरोह फाउंडेशन), शशि मौली पांडेय (अध्यक्ष, न्यू पब्लिक स्कूल समिति), अमित कुमार सिंह (निदेशक, सहभागी शिक्षण केंद्र) तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।