Thursday , December 18 2025

लखनऊ उत्तर : दिव्यांगजनों को मिलेंगे उपकरण, शिविर में हुआ पंजीकरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह की पहल पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विकास नगर में स्थित मिनी स्टेडियम में 20 व 21 दिसंबर को अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण हेतु गुरुवार को पुरनिया स्थित विधायक कार्यालय पर पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

शिविर के दौरान दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरणों के लिए चयनित किया गया। चयनित लाभार्थियों को आगामी वितरण कार्यक्रम में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल (3), ट्राइसाइकिल (4), व्हीलचेयर (1), दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन (1) एवं श्रवण बाधितों के लिए हियरिंग एड (1) प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।