Thursday , September 4 2025

पौधरोपण के साथ ही उसकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वृक्ष सबसे बड़े दान दाता हैं, वो स्वयं कार्बन डाईऑक्साइड लेकर मानव को ऑक्सीजन रूपी अमृत देते हैं, इसलिए हमें पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बुधवार को आयोजित ग्रीन पल्स कार्यक्रम में उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कही।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान चला रहें हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेश में रिकॉर्ड पौधारोपण हुआ है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ ही उसकी देखभाल करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका ओम सिंह ने बताया कि संस्था समाज के प्रत्येक क्षेत्र पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान सीता रसोई आदि के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्य कर रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ लगाना और उसे संरक्षित करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिवांश वर्मा, कृष्णानंद राय, मानव सिंह, डा. भास्कर शर्मा सहित फाउंडेशन से जुड़े स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि लोकभारती के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी, उद्यान निदेशक डा. भानु प्रकाश राम, लखनऊ विवि की वरिष्ठ प्रोफेसर अमिता कनौजिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुज कुमार चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन सिंह ने किया।