- निकेलोडियन ने टीचर्स डे पर बच्चों को दिया अपने असली हीरोज़ का सम्मान करने का मौका
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों की खुशियों और उनकी दुनिया का जश्न मनाने वाले अग्रणी ब्रांड निकेलोडियन ने इस टीचर्स डे को और खास बना दिया। लाखों बच्चों के दोस्त बन चुके किरदारों और कहानियों से जुड़े इस चैनल ने ‘टीचर्स ट्रॉफीज़’ पहल के जरिए कक्षाओं में जश्न का माहौल बना दिया। यह पहल बच्चों को अपने असली हीरोज़, यानी उनके शिक्षकों को सम्मानित करने का मौका देती है, यह याद दिलाते हुए कि सराहना सिर्फ एकतरफ़ा नहीं होनी चाहिए।

भारतीय शिशु मंदिर में राउंड टेबल इंडिया के सहयोग से, मशहूर निकटून बिट्टू ने अपनी मस्तीभरी अदाओं और जोशीले अंदाज से माहौल को रंगीन बना दिया। बच्चों ने निक-थीम वाले कार्ड्स के जरिए अपने शिक्षकों को मज़ेदार श्रेणियों में नामांकित किया। जैसे ‘टेक विजार्ड अवॉर्ड’ उस शिक्षक के लिए जो हर तकनीकी समस्या को पल में हल कर देता है, ‘ट्रेंड स्पॉटर’ जो हमेशा नए ट्रेंड्स में आगे रहता है, और ‘अल्टीमेट ऑल-राउंडर’ जो हर काम में माहिर है।

इस खास मौके पर बिट्टू सोनिक के ‘बिट्टू बहानेबाज़’ से शिक्षकों को ताज पहनाकर उनका सम्मान किया। जबकि सभी शिक्षकों को उनके समर्पण और देखभाल के लिए एक विशेष आभार उपहार भी दिया गया।

निकेलोडियन की यह पहल अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली सहित कई शहरों में हजारों बच्चों तक पहुंच रही है। ‘टीचर्स ट्रॉफीज़’ का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच उस अनोखे रिश्ते को सलाम करना है, जो सम्मान, मस्ती और यादगार पलों पर आधारित होता है। इस टीचर्स डे, निकेलोडियन ने एक बार फिर याद दिलाया कि हीरो सिर्फ कहानियों में नहीं होते — वे हर क्लासरूम में मौजूद होते हैं और कभी-कभी, उन्हें ताज पहनाने का मौका बच्चों को मिलना चाहिए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal