टाटा डिजिटल ओएनडीसी नेटवर्क पर सभी के लिए ऋण सुलभ बनाने में अग्रणी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा डिजिटल ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) को शीघ्र और प्रभावी रूप से अपनाकर भारत में ऋण की पहुंच का तेज़ी से विस्तार कर रही है। ओएनडीसी पर वित्तीय सेवाओं के लिहाज़ से अग्रणी और सबसे बड़े खरीदार (बायर) प्लेटफॉर्म में से एक के रूप में, टाटा डिजिटल ने पिछले 3 महीनों में व्यक्तिगत ऋण के लिए 10 लाख से ज़्यादा आवेदन करना सुगम बनाकर कर ओएनडीसी नेटवर्क पर आवेदनों, उपयोगकर्ताओं और वितरण की मात्रा में सबसे अधिक योगदान किया।
यह उल्लेखनीय शुरुआती प्रगति टाटा डिजिटल के विस्तार, उपभोक्ताओं के बीच विश्वसनीयता और व्यापक पहुंच का परिणाम है। साथ ही यह डिजिटल सेवाओं के लिए एक खुला, अंतर-परिचालनीय और समावेशी ढांचा तैयार करने के ओएनडीसी के मूल दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह प्रयास टाटा डिजिटल के मज़बूत ऋण बाज़ार पर आधारित है, जो टाटा न्यू पर होस्ट किया गया है और इसमें अब 14 ऋणदाता भागीदार शामिल हैं। इनमें से दो ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से जुड़े हैं। यह बहु-ऋणदाता व्यवस्था वेतनभोगी, स्व-रोज़गार में लगे लोगों, साथ ही नए ग्राहकों के लिए आसान, सस्ते और उनकी ज़रूरत के अनुरूप ऋण विकल्प प्रदान करती है।
टाटा डिजिटल के अध्यक्ष – वित्तीय सेवा, गौरव हज़राती ने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क पर हमारी भागीदारी भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का समर्थन करने और वित्तीय उत्पादों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने के प्रति टाटा डिजिटल की प्रतिबद्धता का संकेत देती है। टाटा न्यू पर हमारे ऋण मार्केटप्लेस में अब विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में 14 ऋणदाता शामिल हैं। हमने विशेष रूप से गोल्ड लोन (स्वर्ण ऋण) में अच्छी मांग दर्ज की है, जो बदलती बाज़ार प्राथमिकताओं और उपभोक्ता ज़रूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म की अनुकूलनशीलता को दर्शाता है। ओएनडीसी नेटवर्क की शक्ति का लाभ उठाकर, हम न केवल सहजता से, डिजिटल तरीके से और बगैर किसी परेशानी के ऋण प्रदान कर रहे हैं, बल्कि देश के वंचित वर्गों की सक्रियता से सेवा करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
ओएनडीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी और मुख्य परिचालन अधिकारी, विभोर जैन ने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क भारत में ऋण लेने और ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया में बदलाव ला रहा है। एकल और निर्बाध एकीकरण के कारण फिनटेक कंपनियां, ऋणदाता भागीदारों के विशाल नेटवर्क से तुरंत जुड़ सकती हैं, या ऋणदाता भी फिनटेक कंपनियों से तुरंत जुड़ सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को हर ऋणदाता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किए बिना कई ऋण विकल्पों तक की जानकारी पारदर्शी तरीके से मिलती है। प्राप्त आंकड़ों का लाभ उठाकर यह खुला और आपस में विभिन्न इकाइयों से जुड़ने वाला नेटवर्क ज़िम्मेदारी से अंडरराइटिंग और वंचित एवं दूर-दराज़ के क्षेत्रों को ऋण प्रदान करना संभव बनाता है। इससे बड़े पैमाने पर वास्तविक वित्तीय समावेश को बढ़ावा मिलता है। हम ऐसा समावेशी ऋण परितंत्र बनाना चाहते हैं जहां ऋण तक पहुंच सरल, सहज और सार्वभौमिक हो।”
टाटा डिजिटल इस सार्वजनिक-निजी गठजोड़ के ज़रिये, पूरे देश में वित्तीय समावेश में अग्रणी भूमिका निभा रही है। ऋण की प्रक्रिया – आवेदन से लेकर वितरण तक – पूरी तरह से डिजिटल है, जिसमें कोई जटिल कागज़ी कार्रवाई नहीं है। ऋण का वितरण लगभग तुरंत हो जाता है।