गाज़ियाबाद मुख्यालय से कम्पनी के संचालन की घोषणा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक ने शनिवार को यहां घोषणा करते हुये बताया है कि विभिन्न कम्पनियों में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके विकास गुप्ता को डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कम्पनी ने यह कदम वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय कुमार के दो माह के लिये चिकित्सीय अवकाश पर रहने के कारण उठाया गया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के संचालन की ज़िम्मेदारी विकास गुप्ता संभालेंगे, जिन्हें अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया गया है। जो अपना कार्यभार 1 सितंबर 2025 से संभालेंगे। वहीं कम्पनी ने गाजियाबाद में नये कार्यालय का भी शुभारम्भ किया गया है।
कम्पनी के सीईओ संजय कुमार ने बताया कि विकास गुप्ता अपने साथ व्यापक नेतृत्व और वित्तीय प्रबंधन का अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है। उन्होंने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में हेड ऑफ अकाउंट्स एंड फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज डिवीजन में महाप्रबंधक, वित्त, और ई-आश्वा ऑटोमोटिव प्रा. लि. में सीईओ और सीएफओ जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। अपने करियर में उन्हें रणनीतिक दृष्टिकोण और परिचालन उत्कृष्टता के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ सीईओ पुरस्कार भी शामिल है।
अपने कार्यकाल के दौरान, श्री गुप्ता डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के सभी संचालन, वित्तीय एवं मानव संसाधन प्रक्रियाओं का नेतृत्व करेंगे और सेवाओं की निर्बाध निरंतरता सुनिश्चित करेंगे। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि अब सभी आधिकारिक कार्य, लेखा-जोखा और एचआर संबंधी प्रक्रियाएँ उसके गाज़ियाबाद के देविका टॉवर, चंदर नगर स्थित मुख्यालय से संचालित होंगी। कंपनी ने अपने हितधारकों, चैनल पार्टनर्स और मरीजों को विश्वास दिलाया है कि इस परिवर्तन से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निरंतरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हम अपने सीईओ संजय के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और हमें विश्वास है कि विकास गुप्ता के सक्षम नेतृत्व में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक निरंतर प्रगति करता रहेगा।” डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक ने यह भी पुनः आश्वासन दिया कि वह सुलभ, किफायती और तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी चल रहे प्रोजेक्ट और आगामी पहलें निर्धारित योजना के अनुसार जारी रहेंगी।