Thursday , August 28 2025

तमाम तरह के फंड्स के बीच यूनियन म्यूचुअल फंड ने पेश किया एक स्मार्ट समाधान

यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव एफओएफ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन म्यूचुअल फंड ने अपनी नई पेशकश – यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव एफओएफ के लॉन्च की घोषणा की है। इस फंड के जरिए निवेशकों के लिए इक्विटी निवेश आसान हो जाएगा। वे एक ही फंड से विभिन्न बाजार पूंजीकरणों में निवेश कर पाएंगे, डायनमिक अलोकेशन यानी गतिशील आवंटन के चलते उनका पैसा विविध मार्केट कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनियों में निवेश हो सकेगा। 

खुदरा भागीदारी में वृद्धि के बावजूद, भारत में इक्विटी प्रवेश लगभग 8 प्रतिशत के आंकड़े पर मामूली बना हुआ है। जो कि चीन (15-20 प्रतिशत), अमेरिका (45-50 प्रतिशत) और जापान (55-60 प्रतिशत) जैसे देशों की तुलना में बहुत ही कम है। यह जानकारी फॉर्च्यून इंडिया की मई 2025 की रिपोर्ट में सामने आई है। यद्यपि म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी से वृद्धि देखी गई है, यूनीक इन्वैस्टर बेस लगभग 5.53 करोड़ (इंटरनल रिसर्च, जून 2025) है, जो इस जरूरत को रेखांकित करता है कि निवेश हेतु समाधान ज्यादा इन्वैस्टर फ्रैंडली और सरल हों।

यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव एफओएफ के लिए नया फंड ऑफर (एनएफओ) 1 सितंबर 2025 को खुलेगा और 15 सितंबर 2025 को बंद होगा। आवंटन के 5 व्यावसायिक दिनों के भीतर यह स्कीम फिर से खुल जाएगी।

कई नए निवेशकों के लिए, सही प्रवेश बिंदु और उचित रूप से विविधीकृत फंड चुनना एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है। यूनियन म्यूचुअल फंड एक अनोखे समाधान के साथ इस चुनौती का समाधान करना चाहता है जो यूनियन म्यूचुअल फंड इक्विटी योजनाओं की लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप में निवेश करने वाली योजनाओं में गतिशील रूप से आवंटन करता है – जिससे समय, चयन और आवंटन की जटिलता दूर होती है।

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मधु नायर ने कहा, ’’म्यूचुअल फंडों का प्रसार बढ़ रहा है, लेकिन इसे और बढ़ाने के लिए, हमें सरल, हर दौर में उपयोगी इक्विटी उत्पाद पेश करने होंगे जो निवेशकों के लिए निर्णय लेना आसान बना सकें। कई निवेशक बाज़ार की टाइमिंग, हर कैपिटल सेगमेंट में कितना निवेश करना है, यह तय करने और फंडों के बीच स्विच करते समय टैक्स संबंधी असर को मैनेज करने में संघर्ष करते हैं। इस फंड ऑफ फंड का उद्देश्य इन सभी समस्याओं का समाधान करना है और साथ ही इक्विटी फंड के जैसे ही टैक्स लाभ भी प्रदान करना है।’’

आवंटन रणनीति यूनियन म्यूचुअल फंड द्वारा अपनाई गई विशिष्ट एंकर-एक्सप्लोरर फ्रेमवर्क पर आधारित है।

• एंकर फंड्स बाजार के मध्यम से दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

• एक्सप्लोरर फंड्स का चयन अल्पकालिक से मध्यम अवधि के बाजार अवसरों को दर्शाने के लिए गतिशील रूप से किया जाएगा।

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सीआईओ हर्षद पटवर्धन ने कहा, ’’हमारा एंकर-एक्सप्लोरर मॉडल हमें मध्यम से दीर्घ अवधि में सामरिक लचीलेपन के साथ मिश्रित करने की अनुमति देता है। इस दृष्टिकोण से निवेशकों को विभिन्न बाजार पूंजीकरणों में व्यापक निवेश प्राप्त करने में मदद मिलती है, जबकि फंड मैनेजर सक्रिय रूप से समय और आवंटन का प्रबंधन करता है।’’